रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच नवंबर को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर मुख्य सचिव डा. एसएस संधू, देवस्थानम बोर्ड के सीईओ व गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन व पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर बृहस्पतिवार को केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धाम में की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। अधिकारियों ने मंदिर परिसर से दो सौ मीटर पहले बैरीकेडिंग लगाने और केदारपुरी में चिह्नित स्थानों पर सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए।