DevBhoomi Insider Desk • Sun, 5 Sep 2021 8:49 am IST
डग्गामार बसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, हरकत में आया परिवहन विभाग
देहरादून। उत्तराखंड में परिवहन विभाग के टैक्स को चपत लगाकर दौड़ रहीं बसों पर कार्रवाई के लिए परिवहन सचिव डा. रणजीत सिन्हा खुद आइएसबीटी पहुंचे तो परिवहन विभाग भी हरकत में आ गया। सचिव की नाराजगी के बाद शनिवार को परिवहन प्रवर्तन टीमों ने डग्गामार बसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। शाम को दून व हरिद्वार में कराई चेकिंग के महज दो घंटे के भीतर नौ डग्गामार डीलक्स व स्लीपर बसों को सीज किया गया। यह बसें दिल्ली और आगरा समेत जयपुर, अलीगढ़, लखनऊ व कानपुर आदि के लिए चल रहीं थी।