प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को दिल्ली कार्यालय में पेश होने के लिए नया समन जारी किया है। दरअससल, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए , अभिनेत्री व्यक्तिगत अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए शनिवार को ईडी के अधिकारियों के सामने पेश नहीं हो सकीं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को शनिवार को पेश होने एवं अपना बयान दर्ज कराने को कहा था। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उनसे फिर पेश होने को कहा गया था लेकिन वह नहीं आईं।