मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन है. CM Dhami के जन्मदिन को भाजपा युवा संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. जिसके तहत सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का प्रदेश भर में आयोजन किया गया. इसी क्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हाथीबड़कला स्थित काली मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया और सीएम की लंबी उम्र की दुआ मांगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में पहुंचकर केक कटा. इसी बीच उनको नेताओं समेत तमाम लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी. इसके अलावा सीएम को सोशल मीडिया के माध्यम से भी नेताओं ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सीएम धामी के जन्मदिन पर सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है. ईश्वर से प्रार्थना है कि भगवान उनको शक्ति दें कि भ्रष्टाचार को खत्म करने का सीएम ने जो संकल्प लिए है, उसको पूरा कर सकें.