Read in App


• Sat, 30 Dec 2023 1:26 pm IST


पूर्णागिरि धाम में मां के दर्शन को उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी


टनकपुर। साल के अंतिम दिन को विदाई देने और नए साल के पहले दिन के स्वागत के लिए जहां टनकपुर नगर में तैयारियां की जा रही हैं वहीं मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।30 से 31 दिसंबर और पहली जनवरी को धाम में बड़ी संख्या में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। प्रशासन ने सुरक्षा समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अगले तीन दिन तक श्रद्धालु 24 घंटे मां के दर्शन कर सकते हैं।हर वर्ष 31 दिसंबर व नए साल के पहले दिन मां पूर्णागिरि मंदिर में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शनिवार (आज) से शुरू हो जाएगा। भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि पूर्णागिरि क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के अलावा पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। बताया कि पूर्णागिरि क्षेत्र में मदिरा का सेवन पूर्ण रूप से वर्जित किया गया है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि पूर्णागिरि मंदिर में दर्शन की व्यवस्था एवं सुरक्षा के तहत जिले से अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्णागिरि में भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा के तहत बड़ी संख्या में पुलिस लगाई जाएगी।