बारिश के कारण नगर की डाकबंगला रोड क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं आवासीय बस्ती को भी खतरा है। मोटर मार्ग धंसने से लोगों का ऐतिहासिक नक्षत्र वेदशाला तक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एससी भट्ट का कहना है कि हाईवे के चौड़ीकरण के बाद कार्यदायी एजेंसी ने ऊपर से गुजर रहे डाकबंगला मोटर मार्ग की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा है। बारिश होने पर मार्ग कई स्थानों पर धंस चुका है। शीघ्र ही मार्ग का स्टीमेट तैयार कर शासन को भेज दिया जाएगा। जल्द मोटर मार्ग को खोलने का प्रयास किया जाएगा। संवाद