श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि ने उन छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जिन निजी महाविद्यालयों ने स्वीकृत सीटों से अधिक सीटों पर प्रवेश दे दिया था।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. एमएस रावत ने बताया कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि से संबद्ध कुछ संस्थानों द्वारा स्वीकृत सीटों से अधिक प्रवेश देने पर विवि ने उनका परीक्षा परिणाम रोक दिया था। उन्होंने बताया कि विवि की कार्यपरिषद में लिए गए निर्णय के अनुसार छह सितंबर को विवि ने उनका परीक्षा परिणाम घोषित कर विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। छात्र विवि की वेबसाइट www.sdsuv.ac.in से अपना परीक्षा परिणाम अपलोड कर सकते हैं।