Read in App


• Sat, 13 Jan 2024 10:31 am IST


हरिद्वार और यूूएस नगर में कोहरा बनेगा परेशानी का सबब


देहरादून: प्रदेश में मौसम विभाग की तरफ से शनिवार को राज्य के 5 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है. कोहरे को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में दिखाई देगी. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने इन दोनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान दिया है. इतना ही नहीं इन जिले में प्रचंड शीत दिवस की स्थिति भी रहेगी. यानी घने कोहरे के कारण सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाएंगे. इसके कारण तापमान में बहुत गिरावट रिकॉर्ड की जा सकती है.उधर दूसरी तरफ राज्य के तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में देहरादून, पौड़ी और नैनीताल शामिल हैं. इन तीनों जिलों में भी कोहरे के कारण कई क्षेत्रों में सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाएंगे. ऐसे में शुक्रवार की तरह ही शनिवार को भी तापमान में ज्यादा गिरावट रिकॉर्ड की जा सकती है. खास बात यह है कि राज्य के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. शुक्रवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री कम रहा. हालांकि न्यूनतम तापमान में कुछ खास गिरावट नहीं देखने को मिली और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

उधमसिंह नगर जिले के कई क्षेत्रों में भी शुक्रवार को अधिकतम तापमान में भारी गिरावट रिकॉर्ड की गई. यहां पर अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम था. उधर न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में लोगों को दिन के समय भी ठंडी हवा का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में कोहरे के कारण मैदानी जिलों के साथ ही कुछ पहाड़ी जनपदों में भी दिन के समय ठिठुरन बढ़ जाएगी. जिसका सीधा असर आम जनजीवन पर भी दिखाई देगा.