Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jul 2023 11:12 am IST


नैनीताल में शत्रु संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर, 134 अतिक्रमणकारियों को नोटिस


नैनीताल (उत्तराखंड): सरोवर नगरी के मेट्रोपोल क्षेत्र में शत्रु संपत्ति पर हुए अतिक्रमणपर जल्द ही जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई होने जा रही है. अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने 134 से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द अपना अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन का नोटिस जारी होने के बाद से अब अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि शत्रु संपत्ति पर काबिज लोगों को हटाने के लिए दो बार प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिए हैं. कुछ लोग नोटिस से छूट गए थे. उन्हें प्रशासन द्वारा दोबारा नोटिस भेजा गया है. कुछ लोगों ने नोटिस को लेकर अपनी आपत्तियां अतिक्रमण मामले में दर्ज की थी. साथ ही कुछ लोगों ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. जिसे दोनों न्यायालयों द्वारा सुनवाई के बाद निस्तारित कर दिया गया है. जल्द ही प्रशासन बरसात कम होते ही शत्रु संपत्ति पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराएगा.