Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Nov 2021 5:27 pm IST


पहले आग लगाई, फिर आठ राउंड फायरिंग की


हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के सतखोल (रामगढ़) स्थित आवास पर तोड़फोड़, आगजनी और फायरिंग के मामले के आरोपियों को पुलिस 24 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। फोरेंसिक टीम ने खुर्शीद के आवास से .32 बोर के आठ खोखे और एक कारतूस और खून लगे कांच के टुकड़े बरामद किए हैं। इससे स्पष्ट है कि आठ राउंड फायरिंग भी की गई थी। केयरटेकर सुंदर राम समेत उनका परिवार घटना के बाद से सहमा हुआ है। फोरेंसिक टीम में शामिल हेम चंद्र और ममता रजवार ने बताया कि साक्ष्य जांच के लिए भेजेंगे और रिपोर्ट जल्द उच्चधिकारियों को भेजी जाएगी। भाजपा से जुड़े लोग सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में हिंदुओं के लिए की गई टिप्पणी से नाराज होकर उनके कॉटेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। पुतला फूंकने के साथ ही उन्होंने कॉटेज के शीशे तोड़ दिए और घर के दरवाजे पर आग लगा दी थी। पुलिस ने केयरटेकर की तहरीर पर राकेश कपिल के खिलाफ नामजद और 20 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।