ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि एक युवक ने उनकी पुत्री को अकेला पाकर नशे की हालत में उसे डराया धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपित अनुज सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गयाए जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।