DevBhoomi Insider Desk • Tue, 30 Nov 2021 7:30 am IST
अन्य प्रदेशों से देहरादून आने वालों की होगी कोरोना जांच
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दून में भी एहतियात बरती जाने लगी है। जिसके तहत अन्य प्रदेशों से यहां आने वाले लोग को अब कोरोना जांच से गुजरना होगा। मंगलवार से जौलीग्रांट एयरपोर्ट, आशारोड़ी, रायवाला, कुल्हाल बार्डर पर रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। इसके अलावा पाजिटिव मिले व्यक्ति के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग पर भी जोर दिया जा रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने कहा कि जांच टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर सभी की जांच की जाएगी। वहीं बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और सीमाओं पर रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। एट रिस्क श्रेणी के देशों से आए यात्रियों की टेस्टिंग, कान्टेक्ट ट्रेसिंग को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। अभी तक कोई नए वेरिएंट से संक्रमित नहीं मिला है।