Read in App


• Mon, 8 Feb 2021 6:52 am IST


हल्द्वानी : गौला नदी के पुल से कूदा युवक, पत्नी के साथ हुआ था झगड़ा


हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में गौला नदी में पुल के ऊपर से एक युवक कूद गया, युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि बनभूलपुरा का रहने वाला था । जानकारी के अनुसार परिवार में झगड़ा होने के कारण उसने यह कदम उठाया ।

 22 वर्षीय विक्की का आज अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था, उसके बाद गुस्से में आकर विक्की ने गौला पुल के ऊपर से नदी में कूद गया था । उसकी मौके पर ही मौत हो गई और  बनभूलपुरा थानाध्यक्ष यूनुस खान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का मामला लग रहा है। लेकिन युवक के पुल से कूदने की घटना की जांच भी की जनि है।