टिहरी: जौनपुर के ग्राम मैड मल्ला गांव में भगवान नाग देवता के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना की गई। इस अवसर पर लोक गायक नरेश नौटियाल, मनीषा रागड़ तथा विनोद विजल्वाण ने और उनकी टीम ने नाग देवता के भजनों की प्रस्तुति दी। विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने हारूल गीत सीडी का विमोचन किया। विधायक ने पहाड़ और उत्तराखंड की संस्कृति और धरोहरों को बचाने के लिए सभी को एक मंच पर आने को कहा। मौके पर ब्लाक प्रमुख सीता रावत, वीरेंद्र राणा,भाजपा मंडलध्यक्ष हीरामणि गौड़,नरेंद्र जोशी, देवेंद्र प्रसाद चमोली, विजय नौटियाल, विजय लाल थपलियाल, सोबत रावत, सुमन भारती मंजू नौटियाल, सुमन भारती, गिरीश आदि मौजूद थे।