Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Nov 2021 5:25 pm IST

नेशनल

पाकिस्तान की टीम ने मैदान में लगाया अपना झंडा, हुआ बवाल


टी-20 विश्व कप 2021 में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली पाकिस्तान की टीम कुछ दिन पहले बांग्लादेश दौरे पर पहुंची हैं। लेकिन दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले विवाद शुरू हो गया है। मंगलवार को पाकिस्तान की टीम मीरपुर ढाका में अभ्यास कर रही थी। इस दौरान उसने मैदान पर अपना राष्ट्रीय ध्वज गाड़ दिया। जिसके चलते विवाद हो गया है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।