Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Jan 2022 12:22 pm IST

मनोरंजन

सुपरस्टार खेसारी लाल के नए गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल


भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया तक छाये हुए हैं. खेसारी एक के बाद एक सुपरहिट गाने दे रहे हैं. बॉलीवुड रैपर बादशाह के साथ 'पानी-पानी' की सक्सेस के बाद खेसारी अब एक और बॉलीवुड सॉन्ग 'दो घूंट' का भोजपुरी वर्जन लेकर आए हैं. यह गाना निया शर्मा (Nia Sharma) के हिट सॉन्ग ‘दो घूंट’ का भोजपुरी वर्जन है. मंगलवार को यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है और मात्र एक घंटे में अब तक इसे तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 95  हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी  के साथ अभिनेत्री नमृता मल्ला ( Namrita Malla) ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. नमृता का बोल्ड अंदाज देख फैन्स क्रेजी हो रहे हैं.