विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में चीर बंधन के साथ खड़ी होली शुरू हो गई है. मंदिर में क्षेत्र के लोगों ने चीर बांधी और ढोल नगाड़ों के साथ पूरे बाजार मार्ग में शोभायात्रा निकाली. जगह जगह घरों व दुकानों से निकलकर लोगों ने चीर की आरती उतारी और सुख समृद्धि की कामना की. जागेश्वर धाम में चीर बंधन की इस अनूठी परंपरा के साक्षी दूर दराज से आए बाबा के भक्त भी बने.होली में चीर बंधन का विशेष महत्व है. एकादशी के दिन मुहूर्त देखकर चीर बंधन किया जाता है. बुधवार को एकादशी के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में मंत्रोच्चार एवं शंखनाद के साथ चीर बंधन किया गया. जिसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ चीर को मंदिर परिसर की परिक्रमा कराई गई. वहीं भक्तों ने नाचते हुए पूरे बाजार मार्ग में चीर की शोभायात्रा निकाली. चीर को गांव के घर-घर तक ले जाया गया. जहां जगह-जगह उसकी आरती उतारी गई और सुख समृद्धि की कामना की गई.