देहरादून। दीपावली नजदीक आते ही बाजार में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। अधिकारियों ने सोमवार को केएफसी, रिलायंस रिटेल स्टोर स्मार्ट प्वाइंट, पिज्जाहट आदि नामीगिरामी कंपनियों के स्टोरों पर औचक जांच पड़ताल की। इस दौरान चीज, पनीर, जूस, म्यूनीज समेत खाने-पीने के कई चीजों के नमूने लिए गए। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे की अगुवाई में टीम ने मसूरी रोड स्थित केएफसी स्टोर पर औचक जांच की। इस दौरान टीम ने वहां चीज के नमूने लिए। इतना ही नहीं टीम ने रिलायंस रिटेल स्टोर स्मार्ट प्वाइंट में भी औचक जांच पड़ताल करने के साथ ही कुट्टू के आटे और लीची जूस के नमूने लिए। तीनों स्टोर से लिए गए नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह की अगुवाई में दूसरी विभागीय टीम माजरा स्थित पिज्जाहट में औचक जांच की। टीम ने वहां से पनीर के नमूने लिए गए। टीम ने निरंजनपुर स्थित केएफसी में भी औचक जांच करने के साथ ही म्यूनीज के नमूने लिए।