उत्तरकाशी: मोरी पुलिस ने 4.53 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। वहीं अग्रिम कार्यवाही चल रही है। पुलिस के अनुसार चरस की कीमत अंर्तराष्ट्रीय बाजार में 45000 रूपए आंकी गई है। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस का 'नशामुक्त उत्तरकाशी' अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत मोरी पुलिस ने गत मंगलवार रात्री को चैकिंग के दौरान मियां गाड नैटवाड़ के पास से फूलक सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी ग्राम सिदरी, थाना मोरी, उत्तरकाशी को 4.53 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। एसपी यदुवंशी ने बताया कि नशे के अवैध कारोबारियों को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जायेगा। नशे का व्यापार चाहे कोई छोटी मात्रा में करे या बडी, किसी को भी नही छोडा जायेगा। जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रों मे चरस व अफीम की अवैध खेती करने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी।