Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Aug 2021 5:27 pm IST


पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल की पहल पर जिले में लगे 42 सीसीटीवी कैमरे


यातायात और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस महकमें ने जिले के विभिन्न कस्बों में 42 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। सभी कैमरों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है ताकि हर जगह की ताजा स्थिति पर निगरानी की जा सके। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल की मौजूदगी में डीएम मनुज गोयल ने सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया।शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएम  ने कंट्रोल रूम का शुभारंभ करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल की पहल पर यह कार्य हुआ है। कैमरों की मदद से यातायात और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठान और अन्य संस्थाओं को भी अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध किया। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग मुख्यालय, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, जखोली, गुप्तकाशी, ऊखीमठ, सिरोबगड़, घोलतीर, जवाड़ी बाईपास आदि स्थानों पर कैमरे लगाए हैं। वर्तमान में कुल 42 कैमरे लगा दिए गए हैं।