बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर हरिद्वार के भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी मिली है.जानकारी के मूताबिक भाजपा नेता ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. रुड़की के भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष गौरव त्यागी ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व नूपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट की थी. उसके बाद से लगातार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें जान से मारने व गर्दन काटने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं.पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया है कि फोन करने वाले अपने आपको पाकिस्तान, सऊदी अरब, जिम्बाब्वे, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि स्थानों से बताते हैं.भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष गौरव त्यागी ने इस मामले में पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.