Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 15 Nov 2021 5:49 pm IST


शिक्षा मित्रों ने खुली भर्ती में मांगा 25 प्रतिशत वेटेज,सीएम आवास कूच


शिक्षा मित्र संगठन खुली भर्ती में 25 प्रतिशत अंकों का वेटेज दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी ये भी मांग है कि टीईटी पास शिक्षा मित्रों को उनके पदों पर ही समायोजित कर दिया जाए। वहीं बिना टीईटी वालों को समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए। संगठन की अध्यक्ष प्रियंका शर्मा ने कहा कि कई शिक्षा मित्र 22 वर्षों से दुर्गम स्थानों में सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन उन्हें अब तक सुगम में नहीं लाया गया। लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इसी के चलते मजबूरन उन्हें सीएम आवास घेराव करना पड़ा। शकुंतला राठौर, सरस्वती देवी, रेखा अवस्थी, परवीन रावत, गणेश बदानी और मैन सिंह आदि मौजूद रहे।