Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Jul 2022 2:00 am IST


चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल में एक शिक्षक और 17 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव


चंडीगढ़ में कोरोना विस्फोट की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि न्यू चंडीगढ़ के पास गांव तीड़ा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 17 बच्चे सहित एक अध्यापक कोरोना संक्रमित पे गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 80 विद्यार्थियों के सैंपल लिए थे। अभी रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि सभी विद्यार्थी सामान्य हालत में अपने घरों में हैं।

सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव तीड़ा में कुल 377 बच्चे पढ़ते हैं। जिसने से कुछ बच्चों को खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण होने के कारण सभी की कोरोना जांच कराई गई। जहां उनमें से बीते शनिवार को चार बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई और सोमवार को स्कूल में सामान्य लक्षणों वाले छात्रों की कोविड जांच की गई। इसमें 13 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक अध्यापक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद गांव में हडंकंप मच गया।