Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Jul 2023 3:25 pm IST


कहीं भूस्खलन, कहीं जलभराव....उत्तराखंड में बारिश बरपा रही कहर


कोटद्वार/अल्मोड़ा: उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.मौसव विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया राज्य में 9 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा.बता दें प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खल की घटनाएं हो रही हैं. जिसके कारण कई राजमार्ग बंद हो गये हैं. इसके साथ ही कई छोटे बड़े रास्ते भी बारिश के कारण बाधित हो गये हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जनपद पौड़ी से लगे पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर तराई भाबर में पिछले 12 घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. मूसलाधार बारिश से तराई भाबर में नदियां उफान पर हैं. जनपद पौड़ी के तराई भाबर कोटद्वार में पड़ने वाली मालन नदी खोह नदी उफान पर बह रही है. कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र रिहायशी इलाकों में बहने वाले पनियाली गधेरा व गेवई स्रोत खतरे निशान से उपर बह रहे हैं.