Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Apr 2022 12:00 pm IST


आरबीआई अगस्त से नीतिगत ब्याज दरों में कर सकता है बढ़ोतरी


भारतीय रिजर्व बैंक ने कोरोना महामारी से प्रभावित आर्थिक विकास को समर्थन देने के लिए पिछले दो सालों से रेपो दर को 4 प्रतिशत के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बनाए रखा है। चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में भी केंद्रीय बैंक ने प्रमुख दरों को अपरिवर्तित रखा और अपने उदार रुख जारी रखा। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि स्पष्ट रूप से फोकस बदलेगा और अगस्त में दरों को बढ़ाया जा सकता है।आईटीआई लॉन्ग-शॉर्ट इक्विटी फंड के एमडी और सीआईओ राजेश भाटिया के अनुसार, केंद्रीय बैंक 2022 की तीसरी तिमाही से नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू करेगा। भाटिया ने कहा, "आगे बढ़ते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि विकास जोखिम आने वाले महीनों के लिए मुद्रास्फीति की चिंताओं को दूर कर देगा। संभवतः तीसरी तिमाही में पहली दर वृद्धि हो सकती है। प्रतिकूल तेल कीमतों में उतार-चढ़ाव हमारे लिए महत्वपूर्ण जोखिम है।"