Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Nov 2021 8:02 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

डब्ल्यूएचओ की खतरे की घंटी


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ये चेतावनी अब दी है, लेकिन अनेक विशेषज्ञ यह अंदेशा पहले से जता रहे थे कि यूरोप में कोरोना महामारी का नया कहर टूटने वाला है। डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को इस बारे में खतरे की घंटी बजाई। उसने ध्यान दिलाया कि यूरोप के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जर्मनी में तो गुरुवार को नए मामले सामने आने का रिकॉर्ड बन गया। डब्ल्यूएचओ के यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हैन्स क्लज ने मौजूदा स्थिति को गंभीर रूप से चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा- ‘हम एक बार फिर से एपिसेंटर (केंद्र) बन गए हैं।