Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 May 2023 5:32 pm IST


खुशखबरी...... उत्तराखंड को मिलने जा रहा वंदे भारत एक्सप्रेस


दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होने जा रहा है. जिसको लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने देहरादून रेलवे स्टेशन से लेकर डोईवाला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से देहरादून रेलवे स्टेशन के मौजूदा हालतों पर भी चर्चा की. साथ ही ट्रेन की रूपरेखा, समय सीमा समेत अन्य शेड्यूल के बारे में जाना.बताया जा रहा है कि जल्द ही देहरादून से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू किया जा सकता है. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें कि देहरादून से चलने वाली ट्रेनों के स्पीड चीला कॉरिडोर में 40 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. जिस पर महाप्रबंधक का कहना है कि अगले आदेश तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड भी 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रहेगी.