Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Feb 2022 10:49 am IST


उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा


प्रदेश में मौसम बदलता रहता है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के अनेक स्थानों में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है. वहीं 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है. जिससे आज प्रदेशवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड में भी इजाफा होगा. मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है. जिससे देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.