चारधाम यात्रा 2022 में अपार भीड़ जुट रही है. इसका फायदा जौलीग्रांट एयरपोर्ट को भी मिल रहा है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा. इस दिन अब तक सबसे अधिक हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या दर्ज हुई है. शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 6,280 पैसेंजर पहुंचे थे. ये अभी तक के सबसे अधिक पैसेंजर का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह संख्या केवल डेढ़ हजार के आसपास थी.एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार के दिन जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 6,280 पैसेंजर एयरपोर्ट पहुंचे. यह पैसेंजरों की अभी तक एक दिन में आने की सबसे अधिक संख्या रही.