Read in App


• Tue, 13 Feb 2024 2:53 pm IST


मनरेगा कर्मी को हटाने की मांग पर दिया धरना


द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। मनरेगा कर्मी पर फर्जी भुगतान करने, परिजनों को फर्जी तरीके से काम देने का आरोप लगाते हुए उसे हटाते हुए उसके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग पर राज्य आंदोलनकारियों ने धरना दिया।सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय में धरना देते हुए आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि मनरेगा कर्मी नारायण रावत लंबे समय से योजना के कार्यों में फर्जीवाड़ा कर रहा है। उसने अपने पारिवारिक सदस्यों को मनरेगा कार्यों का फर्जी तरीके से भुगतान किया है। कहा कि पूर्व में संगठन से इस मामले में तहसीलदार लीना चंद्रा को ज्ञापन देते हुए कर्मी को हटाने की मांग की थी। तब उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। वहां पर राज्य आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष मनोज अधिकारी, संरक्षक चंदन सिंह नेगी, गोपाल सिंह राणा, बीरेंद्र बजेठा, गोपाल रौतेला, एमसी तिवारी, धनीराम, खीम राम आर्या आदि थे।