Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Oct 2022 3:45 pm IST


नवोदय विद्यालय में साइंस आउटरीच का आयोजन हुआ


चंपावत : जिला मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक दिवसीय साइंस आउटरीच कार्यक्रम का आयोजित हुआ। इंस्टीटयूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटरऐक्टिव बॉयोलॉजी दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में विज्ञान ज्योति स्कीम की विज्ञान वर्ग की कक्षा नौ से 12 के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान आई़ जी़ आईबी़ के वैज्ञानिक टीम ने विभिन्न क्रियाकलापों जैसे डी़ एन ए का पृथथ्कीकरण, एवं जीनोम सीक्वेसिंग के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। साथ ही सभी प्रतिभागियों को बॉयोइन्फार्मेक्टिस एवं अन्य क्षेत्रों में कैरियर चुनने की विभिन्न संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य संजय शुक्ला ने वैज्ञानिक टीम का आभार जताया । इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ़ जतेन्द्र नारायण, डॉ़ पूर्ति, डॉ़ धीरज जोशी, और विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार, सुरेन्द्र , एएम राव सहित अन्य रहे।