Read in App


• Thu, 3 Jun 2021 7:10 pm IST


किशोर ने नरसिंह मंदिर से क्रिकेट किट बांटने की शुरूआत की


टिहरी-कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने गांवों में क्रिकेट किट वितरण का शुभारम्भ पाटा गांव के नरसिंह भगवान मन्दिर से किया। गांव के युवाओं में क्रिकेट को लेकर जुनुन को देखेते हुये उपाध्याय ने यह पहल शुरू की है। ग्राम स्तर से क्षेत्र व जिला स्तर के साथ नगर क्षेत्रों में क्रिकेट प्रतियोगिताओं के आयोजन की पहल किशोर ने की है। किशोर उपाध्याय का कहना है कि युवा पीढ़ी का क्रिकेट में भविष्य बन सके। इसके लिए उन्होंने टिहरी गढ़वाल प्रीमियर लीग करवाने का निर्णय लिया है। जिससे टिहरी के युवा बड़े क्रिकेट खिलाड़ी बन सकें और राज्य, राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर टिहरी का नाम ऊँचा कर सकें। उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करने पर उन्होंने देखा कि क्रिकेट के प्रति बच्चों में भारी लगाव है। गांव के युवाओं को क्रिकेट में मौका मिले इसके लिए उन्होंने टिहरी प्रीमीयर लीग करवाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत यहां के नौनिहाल राष्ट्रीय-अंर्तराष्ट्रीय विभूति बन सकें। प्रतियोगितायें ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत व विधान सभा स्तर पर आयोजित की जायेंगी। उसके बाद 28 श्रेष्ठ खिलाड़ियों को श्रेष्ठ क्रिकेट अकेदमी में प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा।