अब बॉलीवुड में फिल्मों में प्रमोशन का एक नया ट्रेंड चला है। वहीं हर एक्टर और एक्ट्रेस अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में जरूर आते हैं। ऐसे में इस बार शो के गेस्ट अजय देवगन और तब्बू हैं जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' का प्रमोशन करने आ रहे हैं। इनकी फिल्म 'भोला' 31 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन्स के लिए कपिल शर्मा के शो पर, एक्टर से कॉमेडियन ने एक सीधा सा सवाल पूछा जिसका अजय देवगन ने ऐसा टेढ़ा जवाब दिया कि कपिल हक्के-बक्के रह गए।
बता दें कि शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें कपिल शर्मा, अजय देवगन से कहते नजर आ रहे हैं कि वो अपनी हर फिल्म में कुछ अतरंगी करते हैं और हर बार, उनके एक्शन स्टंट्स एक लेवल ऊपर चले जाते हैं, ऐसे में अब तक का उनका सबसे फेवरेट स्टंट कौन सा है। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने तुरंत कहा कि एक स्टंट जब वो करते हैं तो उनके जबड़ों में बहुत दर्द होता है। कपिल ने जब पूछा कि वो कौन से स्टंट के बारे में बात कर रहे हैं तो अजय बोले- 'जब मैं तेरे जोक्स पर हंसता हूं!' एक्टर की इस बात को सुनकर तब्बू और अर्चना पुरण सिंह जोर-जोर से ठहाके लगे लगे। वहीं कपिल शर्मा हैरान रह गए।