Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Nov 2022 4:04 pm IST


एसटीएफ ने हरिद्वार के एक इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार


हरिद्वार : उत्तराखंड में सोमवार देर रात एसटीएफ ने दो इनामी बदमाशों को पकड़ने में सफलता पाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल(एसटीएफ) ने बताया की प्रदेश में गैंगस्टर और बड़े अपराधियों की निगरानी रखने व उनके सक्रिय सदस्यों की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश टीमों को दिए गए थे। जिसके चलते देर रात एसटीएफ टीम ने हरिद्वार के भगवानपुर थाने के एक अपराधी शुभम पंवार को ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। बता दें, कि चार जुलाई 2022 में थाना भगवानपुर के तत्कालीन एसएचओ द्वारा डीजल-पेट्रोल पदार्थो की चोरी करने वाले एक 12 सदस्यों के संगठित गिरोह के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें शुभम कुमार, माह जुलाई से लगातार वांछित चल रहा था। उसके सिर पर हरिद्वार पुलिस की ओर से 10000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।