Read in App


• Thu, 20 May 2021 10:17 am IST


ताइवान स्ट्रेट से गुजरा अमेरिकी जहाज, चीन भड़का


दक्षिण चीन सागर व आसपास चीनी सैन्य मौजूदगी के बीच अमेरिका का मिसाइल निर्देशित विध्वंसक यूएसएस कर्टिस विल्बर जहाज यहां से होकर गुजरा। चीन ने भड़कते हुए इसे उकसावे वाला कदम बताया है। उधर अमेरिकी नौसेना के 7वें जहाजी बेड़े ने कहा है कि यह जहाज अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक ही मंगलवार को एक नियमित यात्रा के तहत ताइवान स्ट्रेट से गुजरा है। अमेरिकी नौसेना ने कहा कि यह मार्ग एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और हमारी सेना वैश्विक कानून के मुताबिक कहीं भी उड़ान भरने और समुद्र में जहाज का संचालन करने का कार्यक्रम जारी रखेगी।