Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Jul 2023 9:30 pm IST


पिथौरागढ़ में दो मंजिला मकान पर गिरा बोल्डर, टला बड़ा हादसा


पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन के चलते कई सड़क मार्ग बंद हैं. बरसात और आपदा से जगह-जगह से जानमाल के नुकसान की भी घटनाएं सामने आ रही हैं. पिथौरागढ़ जनपद में भी लगातार हो रही लगातार भारी बारिश के बाद आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील के तपोवन क्षेत्र में एक ग्रामीण के मकान के ऊपर बोल्डर गिरने से दो मंजिला मकान को भारी नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही की इस घटना में किसी तरह का कोई जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है चिंतामणि भट्ट के मकान पर भारी बोल्डर आने से दो मंजिला मकान की छत ध्वस्त हो गई. साथ ही मकान के अन्य कमरों की दीवारों पर भी दरारें आ गई हैं. जिससे पूरा मकान खतरे की जद में आ चुका है. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. आपदा विभाग पिथौरागढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार चिंतामणि भट्ट के मकान पर बोल्डर गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसमें कोई जनहानि व पशु हानि नहीं हुई है. वहीं, इस घटना के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.