Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Jul 2022 8:30 pm IST

मनोरंजन

आलिया भट्ट ने बताया गौरी खान को भी काफी पसंद आई ‘डार्लिंग्स’, कहा- उन्हें जल्दी कुछ पसंद नहीं आता...


आलिया भट्ट, जो पहले से ही गंगूबाई काठियावाड़ी, राज़ी और हाईवे जैसी फिल्मों के साथ खुद को इंडस्ट्री में साबित कर चुकी हैं। फिल्म डार्लिंग्स के साथ एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। जसमीत के. रीन की ओर से निर्देशित फिल्म का निर्माण शाहरुख खान और गौरी खान की रेड चिलीज और आलिया भट्ट की इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की ओर से संयुक्त रूप से किया गया है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। एक साक्षात्कार में आलिया ने खुलासा किया कि गौरी खान को फिल्म पसंद आई जो उनके लिए राहत की बात है क्योंकि वह शायद ही कभी कुछ पसंद करती हैं।

उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश थी कि गौरी को ये पसंद आई। जब गौरी को मेरी फिल्में पसंद आती हैं, मैं बहुत आभारी महसूस करती हूं। यह बहुत ही दुर्लभ चीज है। उन्हें कुछ भी पसंद नहीं आता। भले ही वह फिल्म की निर्माता हैं, इस तथ्य से कि वह इसे पसंद करती हैं, मैं बहुत राहत महसूस कर रही हूं। मैंने कहा कि जब उन्होंने मुझे फोन किया तो शाहरुख भी अग्री हुए कि अगर गौरी को कोई चीज पसंद है तो ये बड़ी जीत है।"

इसके अलावा विजय वर्मा और शेफाली शाह की महत्वपूर्ण भूमिकाओं में, डार्लिंग्स 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।