हरिद्वार: सिडकुल के पेंटागन मॉल के पहली मंजिल पर स्थित रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग इतनी भयंकर है कि तीन फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। सिडकुल फायर स्टेशन अधिकारी हरिश्चंद्र मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। रेस्टोरेंट में हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा।