Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Feb 2023 5:02 pm IST


गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान


पौड़ी :  पोखड़ा ब्लाक के ग्राम सभा किमगडी में गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने वनविभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान किमगडी राजमती देवी, नरेंद्र सिंह, दलबीर सिंह, सीता देवी, विनीता देवी, विपिन नेगी ने वनक्षेत्राधिकारी अमेली रेंज दमदेवल पोखड़ा को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि गुलदार इन दिनो गांव में दिनदहाड़े धमक रहा है। साथ ही कई मवेशियो को अपना निवाला भी बना चुका है। कहा कि गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान है। दिनदहाड़े गुलदार के गांव में आ धमकने से ग्रामीण अपनी रोजमर्रा का कार्य भी नहीं कर पा रहे है। उन्होंने वन विभाग से जल्द ही ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।