ग्बोलबल इन्वेस्टर समिट के लिए राजधानी दून को सजाने के कार्य में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) जुट गया है। शहर में 111 किमी. लंबे मार्गों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण ने 78 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशन में बैठक हुई। एमडीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि शहर की दीवारों पर प्रदेश की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया जाएगा। स्वच्छ दून, हरित दून की थीम पर शहर को सुंदर बनाया जाएगा। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के तहत शहर को संवारने के लिए एमडीडीए ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है।