इस साल नीट यूजी प्रवेश परीक्षा का परिणाम देशभर में चर्चा का विषय है. परीक्षा में कथित धांधली का आरोप लगाया जा रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि नीट का रिजल्ट आनन-फानन में लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन क्यों घोषित किया गया. दूसरा 67 छात्रों ने एक साथ कैसे टॉप किया. इसको लेकर श्रीनगर गढ़वाल में प्रदर्शन किया गया.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर छात्र संघ महासचिव आंचल राणा, छात्र संघ उपाध्यक्ष रूपेश नेगी तथा स्वाति बिष्ट ने आरोप लगाया कि पेपर लीक का खतरनाक वायरस देश में फैलता जा रहा है. इसको रोकने के लिए युवाओं को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. इन लोगों ने कहा कि नीट परीक्षा के कथित पेपर लीक के मामले में कई राज्यों में लोगों को गिरफ्तार किया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.