Read in App


• Tue, 24 Oct 2023 11:12 am IST


दून पुलिस को ट्रैफिक पर सुझाव लेना पड़ा उल्टा, लोगों ने ऑड ईवन पर ली जमकर क्लास


 
देहरादून: देहरादून में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या को देखते हुए पुलिस अब यहां दिल्ली की तर्ज पर ऑड-ईवन ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने को लेकर विचार कर रही है. बड़ी बात यह है कि पुलिस ने आम लोगों से इसके लिए सुझाव तो मांगा है. लेकिन अब इस व्यवस्था को लेकर आम लोगों से संवाद करना पुलिस के लिए उल्टा पड़ गया. दरअसल, लोगों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मांगे गए सुझाव के जवाब में देहरादून पुलिस की जमकर क्लास ली.
देहरादून में अजय सिंह के कप्तान बनने के बाद से ही ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने की चुनौती उन पर बनी हुई है. इस चुनौती से पार पाने के लिए देहरादून पुलिस नए-नए प्रयोग पर भी विचार कर रही है. इसी के तहत देहरादून पुलिस ने दिल्ली में फेल हो चुके ऑड-ईवन ट्रैफिक प्लान को लागू करने के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे हैं. हैरानी की बात यह है कि देहरादून पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोगों से इसके लिए सुझाव मांगे तो लोगों ने दून पुलिस की ही जमकर क्लास ली.कुछ लोगों ने देहरादून की सड़कों को सुधारने की बात कही तो कुछ लोग पुलिस की व्यवस्था पर ही सवाल खड़े करने लगे.