DevBhoomi Insider Desk • Sat, 15 Jan 2022 10:30 pm IST
AAP का नव परिवर्तन संवाद, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया वर्चुअली संबोधन
उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने 22 जनवरी तक सभी रैलियों पर रोक लगा दी है. जिसको देखते हुए राजनीतिक दल वर्चुअल रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में आप नेता भी जनता से वर्चुअल माध्यम से जुड़ रहे हैं. आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर जनता से नव परिवर्तन संवाद किया. अपने संबोधन के दौरान सत्येंद्र जैन ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा दोनों ही पार्टियों ने उत्तराखंड की आशाओं के अनुरूप कोई काम नहीं किया है. ऐसे में प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर फर्क देख सकती है. लोगों को जो उम्मीदें और आशाएं थी, उनमें कुछ भी पूरा नहीं हो पाया. भाजपा और कांग्रेस ने ना तो शिक्षा के लिए कुछ किया और ना ही महिलाओं के हाथ कुछ लग पाया है.