बागेश्वर। कर्मी से गुठन-सापुली जाने वाला पैदल रास्ता भूस्खलन से तबाह हो गया है। पैदल रास्ता बहने से लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। सापुली गधेरे पर बने तीन पैदल पुलिया भी हाल की बारिश में बह गई हैं।
कर्मी-गुठन-सापुली को जोड़ने वाला पैदल रास्ता हाल की बारिश में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। लोग भूस्खलन से प्रभावित रास्ते से जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। इलाके के भ्रमण से लौटे पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने बताया किगुठन, सापुली क्षेत्र में हालात काफी खराब हैं। सापुली गधेरे में बनी तीन पुलिया बह गई हैं। गांव जाने के लिए रास्ता नहीं बचा है। बदियाकोट, पिंडर घाटी को जोड़ने वाली सड़क पिछले 10 जुलाई से बंद है। सड़कें मलबे से पटी हैं। लोगों के घरों के आगे की दीवार और जमीन में धंसने से मकानों के लिए खतरा पैदा हो गया है। कर्मी के प्रधान देवेंद्र दानू, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपक गढ़िया, खीम सिंह, नरायण सिंह, मोहन सिंह, शिव सिंह, कुंदन दानू, उमराव दानू, कमलेश गढ़िया ने रास्तों और सड़क की बदहाली पर रोष प्रकट करते हुए कहा है कि बरसात में लोगों का जीवन कठिन हो गया है। सरकार और प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों की सुध लेनी चाहिए।