Read in App


• Fri, 22 Mar 2024 2:40 pm IST


ऑफिस का काम बन रहा है तनाव की वजह ? ये 4 टिप्स अपनाकर करें टेंशन को छूमंतर


अक्सर हम ऑफिस वर्क के बोझ तले इतने दब से जाते हैं कि प्रेसर के ज्यादा होने की वजह से खुद का ध्यान नहीं रख पाते हैं। जिसकी वजह से हमें तनाव होने लगता है। हमारे दिमाग में बस यही चीजें चलती रहती हैं, कि कैसे सब कुछ मैनेज किया जाए, कैसे काम खत्म हो आदि। लेकिन हम भूल जाते हैं कि काम में जितनी हड़बड़ाहट होगी, काम के उतने ही ही देर से और गलत होने की सम्भावना बढ़ जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने सभी कामों और स्थिति को इन चार टिप्स की मदद से मैनेज करते हुए चले, जिससे आपकी वर्क और पर्सनल लाइफ, दोनों ही ठीक रहेगी।

टाइम को काम के हिसाब से बांटे- तनाव और चिंता से बचने के आपको टाइम मैनेजमेंट स्किल्स सीखना जरूरी है। यह उन चीजों को शेड्यूल करने में मदद करता है जो आप करना चाहते हैं और जिन्हें करने की आवश्यकता है। इससे घर और काम के बीच अपने समय का मैनेज करने में मदद मिलेगी।

प्रोपर नींद लेना जरूरी - सोते समय आपका शरीर तनाव और दिनभर के दबाव से खुद को डिटॉक्स करता है। अगर आप तनाव होने के साथ-साथ ठीक से नींद भी नहीं ले रहे हैं तो यह आपकी स्थिति को और बदतर कर सकता है। इसलिए अच्छी और गहरी नींद लें।

बात करें- खुद को रिलैक्स करने के लिए किसी से बात करना एक अच्छा तरीका है। यह आपको खुद को एक्सप्रेस करने का मौका देता है। अगर आप इसके बारे में किसी से बात करते हैं तो आपको चिंता और तनाव को कम करने में मदद मिल सकती है। आपका दिन कैसा रहा, आप किस बात को लेकर चिंतित है, इस बारे में अपने सहकर्मियों, मित्रों और परिवार के लोगों से बात करें।

मेडिटेशन करें- हर सुबह ध्यान, डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज और माइंडफुलनेस पर फोकस करें। ये तनाव से राहत दिलाने वाली तकनीक हैं। यह आपके दिमाग को तनावपूर्ण स्थिति से हटाने में मदद कर सकता है। सांस लेते, चलते या भोजन करते वक्त अपनी इन एक्टिविटी पर फोकस करने की कोशिश करें।