Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 24 Oct 2021 4:05 pm IST


सलेमपुर में लगाया गया निशुल्क मेडिकल कैंप


 हरिद्वार। ग्राम सलेमपुर में पूर्व जिला अध्यक्ष राव आफाक अली के कार्यालय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिक्त्सिकों के दल जिसमें में बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजीशियन ने मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया और दवाईयों का वितरण किया तथा इंजेक्शन आदि लगाए। जिसमें भारत हेल्थकेयर हाॅस्पिटल के विशेष सहयोग का धन्यवाद करते हुए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि मानव सेवा में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ बुजुर्गो, महिलाओं व बच्चों को गांव में ही उपलब्ध कराना बड़ी सेवा है।  गांव में गरीब मरीजों के लिए फरिश्ते बनकर आए डा.गफ्फार मलिक, डा.इमरान अंसारी, डा.आशकीन, डा.अष्टमी, डा.नसीमा, डा.शादाब मलिक, डा.अग्रवाल व अन्य सहयोगी स्टाफ ने पूरी लगन व मेहनत से सैकड़ों महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गो की जांच कर मुफ्त दवाईयों वितरण करने पर राव आफाक अली ने समस्त डाॅक्टरों व अस्पताल के मालिक तथा सहयोग करने वाले बुला चौधरी, आबाद अलवी, राव शाहबाज अली एडवोकेट, राव हामिद, राव काशिफ, राव सफर्रत, साजिद अब्बासी, दिलशाद खान, शहजाद खान, निजाम पठान, रिजवान अली, इरफान अब्बासी, नरेश, भोला, अभय पाल, आदि का भी धन्यवाद किया।