Read in App


• Wed, 31 Jan 2024 5:31 pm IST


दो किमी दूर से पानी ढोते हैं दाखिम के ग्रामीण


बंगापानी (पिथौरागढ़)। तहसील के ग्राम सभा दाखिम में ग्रामीणों को हर घर जल, हर घर नल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पेयजल के लिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी के लिए दाखिम के तोक बजानी, टानी और कुरुवा के ग्रामीणों को सबसे अधिक परेशान होना पड़ रहा है।गांव में पानी उपलब्ध कराने के लिए 50 साल पुरानी लाइन है। इसमें 20 किमी दूर से पानी आता है। जल महकमों ने करोड़ों की योजनाओं पर कार्य किया लेकिन गांव तक पानी नहीं पहुंचा। यूथ कांग्रेस के डीडीहाट जिलाध्यक्ष विक्रम दानू ने डीएम को ज्ञापन भेजकर कहा है कि महिलाएं पीने और मवेशियों के लिए दो किमी दूर से पानी ढोने के लिए विवश हैं। उन्होंने पेयजल योजनाओं का सही ढंग से संचालन कर ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।