उधमसिंह नगर-गांव संतोषपुर में उपखनिज लदे वाहन की टक्कर से बिजली के सात पोल और एक ट्रांसफार्मर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे गांव संतोषपुर सहित आसपास की आपूर्ति ठप हो गई। बताते हैं कि घटना के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे ऊर्जा निगम के कर्मचारी लाइनों को ठीक करने में जुट गए।