Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Feb 2023 2:48 pm IST


लीसा तस्करी का भंडाफोड़, कनस्तर के साथ 1 गिरफ्तार


190 कनस्तर अवैध लीसे की सप्लाई करते हुए एक आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. आरोपी खड़िया की आड़ में लीसे की अवैध सप्लाई करते थे. आरोपी से एक कैंटर से 190 कनस्तर अवैध लीसा बरामद किया गया है. आरोपी पिछले कई महीनों से लीसे की सप्लाई करते हुए आ रहे हैं. आरोपी को वन विभाग के सुपुर्द करते हुए वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.मामले में हल्द्वानी वन विभाग में दोनों तस्करों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41,42,51व 52 तथा अन्य वन उपज अधिनियम 1976 की धारा 4, 10, 13 और 14 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि एक वाहन कैंटर संख्या यूके 04 सीए 8990 में सोमेश्वर क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध लीसा लाया जा रहा था.