उत्तरकाशी: पशुपालन विभाग उत्तरकाशी ने यमुनोत्री धाम यात्रा के संचालन में उपयोग में लाये जाने वाले घोड़े खच्चरों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर पशुपालकों को जरूरी जानकारी दी। धाम के पड़ाव स्यानाचट्टी में शिविर लगाकर विभागीय अधिकारियों ने पशुओं को स्वस्थ रखने पर जोर दिया। स्यानचट्टी में आयोजित बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ. भरत ढौंढियाल ने कहा कि यमुनोत्री धाम में यात्रा संचालन में उपयोग होने वाले घोड़े, खच्चरों के स्वास्थ और उनके रखरखाव से आजीविका को सुदृढ़ किया जा सकता है। उन्होंने पशु प्रबंधन के संबंध में पशुपालकों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विभागीय अधिकारियों की ओर से पशुओं के लिए कृमि नाशक दवाइयां व अन्य औषधियां भी वितरित की गई। शिविर में 70 पशुपालकों एवं अश्व स्वामियों ने भाग लिया।